शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करना हमारी पहली प्राथमिकता:-प्रीति भारती
थाना पर योगदान देते थानाध्यक्ष प्रीति
मधुबनी
जयनगर देवधा थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में प्रीति भारती ने रविवार को योगदान दिया। योगदान देने के साथ उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करना व शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।उन्होंने कहा कि बाॅडर क्षेत्र पर थाना है। शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करना चायलैज होगा। थाना के सभी कर्मीयो के सहयोग से काम किया जाएगा। उन्होंने रात्री गश्ती बढ़ाने, फरार वारंटी की गिरफ्तारी में तेजी लाने की बात कही।