भारत रत्न से सम्मानित आडवाणी एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं:-वेंकटेश चौधरी
फाईल फोटो आडवाणी के साथ वेंकटेश चौधरी
मधुबनी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से आभार व्यक्त करता हूँ और उनका वंदन और अभिनंदन करता हूँ , लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेंकटेश चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को जानकारी दी है। वेंकटेश चौधरी ने बताया है कि 1984 में हमारे दो ही सांसद जीत पाये थे और आज हम 303 हैं। उन्होंने कहा कि इसमें आडवाणी जी की मुख्य भूमिका थी। आडवाणी जी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा ने देश की राजनीति ही बदल दी। आज भाजपा जो भी है उसमे आडवाणी जी की मुख्य भूमिका रही है। भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी ने कहा है कि आडवाणी जी शिखर पे रहते हुए भी बहुत ही सरल व्यक्ति हैं जो उनको बाक़ी राजनेताओं से अलग करता है। छोटे से छोटे कार्यकर्ता से वो बहुत ही प्रेम से मिलते हैं। श्री चौधरी ने कहा है कि मेरा उनसे पर्सनल लगाव था और वे हमारे जैसे लाखों कार्यकर्ता के प्रेरणाश्रोत है। भारत के लोगो में उन्हों ने देश भक्ति जगाने का काम किया,वो हमेशा से कहते हैं , राष्ट्र प्रथम। भाजपा की वरिष्ठ नेता चौधरी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहां है कि उनका नारा था “राम लला हम आयेंगे , मंदिर वहीं बनाएँगे”। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका ये सपना पूरा किया 22 जनवरी, 24 को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 10 साल के कार्यककाल में अटल जी को भी भारत रत्न से नवाज़ा। सुषमाजी , अरुण जेटली जी, वेंकैया नायडू जी, ओ राजगोपालजी और अब आडवाणी जी को भारत रत्न दे कर हम सब कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित और सुखद महसूस करवाया है। पूरे बिहार में वीसेसकर मिथिला में ख़ुशी की लहर हैं।सौभाग्य है कि मुझे उनका मार्गदर्शन मिला।