सभी ऑफलाइन मोड में निबंधित निर्माण श्रमिकों का लेबर कार्ड होगा ऑनलाइन
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में वर्ष 2017 के पूर्व की अवधि में ऑफलाइन मध्यम से निबंधित निर्माण श्रमिकों के लेबर कार्ड नवीनीकरण को लेकर निर्देश दिए है । उन्होंने जिले के ऐसे सभी निर्माण श्रमिकों को 31 मार्च 2024 के पूर्व अपने लेबर कार्ड का नवीकरण करवा लेने की अपील किया है। बताते चलें कि सचिव, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना के पत्र केआलोक में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में वर्ष 2017 के पूर्व में ऑफलाईन निबंधित निर्माण श्रमिकों से श्रम अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अपील किया जाता है कि वैसे निर्माण श्रमिक जो बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत ऑफलाईन निबंधित है तथा लेबर कार्ड वर्ष 2017 के पूर्व का बना हुआ है लेकिन अपना ऑफलाईन लेवर कार्ड अभी तक ऑनलाईन किसी कारणवश नहीं करा पाए हैं, वैसे निबंधित निर्माण श्रमिक अपने घर के नजदीक में स्थित वसुधा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर निबंधन श्रमिक कार्ड को ऑनलाईन 31 मार्च के पूर्व अचूक रूप से लेबर कार्ड ऑनलाइन करवा लें।