लोडेड देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार :-डीएसपी
प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसडीपीओ
मधुबनी
जयनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया। जयनगर थाने में प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार को जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के युनियन टोला के समीप एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। अपराधिक घटना को रोक लगाने एवं अपराधी की सूचना थानाध्यक्ष द्वारा एसडीपीओ को दिया गया। एसडीपीओ विप्लव कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष अनुप कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन करतें हुए एएसआई रामजी सिंह, पैंथर टीम के सिपाही अशोक कुमार सिंह, महमूद आलम, रितेश कुमार एवं राहुल कुमार व बीएमपी के सहयोग से चिन्हित जगह को चारो ओर से घेराबंदी करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के पीठवा टोला निवासी संतोष कुमार दास के रूप में की गई है। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल के साथ एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जब्त किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।