December 24, 2024

विकसित भारत का संकल्प है बजट:- वेंकटेश चौधरी

0
वेंकटेश चौधरी
मधुबनी
 देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में विकास के प्रमुख मानकों को मजबूत बनाने के लिए अनेक प्रावधान किए हैं, ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित सप्ता गांव निवासी वेंकटेश चौधरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है। वेंकटेश चौधरी ने कहा है कि विकसित भारत का संकल्प है बजट जो देश के खुशहाल भविष्य की ओर तेजी से क्रम बढ़ाने में अग्रसर है। श्री चौधरी ने कहा कि आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए बजट काफी महत्वपूर्ण और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह बजट राम राज्य का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है और आत्मनिर्भर देश के लिए संकल्प को रेखांकित करता है। श्री चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को हासिल करने का खाका तैयार किया गया है। बजट से बुनियाद पर विकसित भारत की भव्य इमारत खड़ी की जा रही है। भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी ने कहा कि यह गरीबों के कल्याण और देश के विकास को समर्पित एक दूरदर्शी बजट है। बजट में मातृशक्ति का दर्शन है तो रामराज का  भ्रजनभी है। देश के जन-जन तथा हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का बजट है। श्री चौधरी ने कहा इस बजट से किसान, मजदूर, महिलाएं, युवाओं को शक्ति प्रदान करने का लक्ष्य भी दर्शाता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे और 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में सफल रहेंगे । देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से पूर्ण रूपेण संतुष्ट हैं जिसके कारण आने वाला 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंगे और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनकर देश को विश्व स्तर पर सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!