नयी पारी – नयी ऊर्जा! बिहार के धारणीय विकास को मिलेगी गति. :- रंजीत
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ
मधुबनी
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने मिलकर बधाई और शुभकामना दी है। इस अवसर पर श्री झा ने कहा कि प्रदेश में धारणीय विकास के पर्याय – माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ पूरा विश्वास है कि नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नेता के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी। जेडीयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार लोगों की सेवा में जुटे हैं,आगे भी सेवा करते रहेंगे।वे बिहार के विकास पुरूष हैं। वे जहां भी रहे सिर्फ विकास का काम किया है।केंद्र की मोदी सरकार भी नीतीश कुमार के कामों की प्रशंसा कर चुकी है। रंजीत झा ने आगे कहा कि सात निश्चय योजना-1 और सात निश्चय-2 के तहत नीतीश कुमार की सरकार ने हर क्षेत्रों में विकास के काम किए हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। श्री झा ने कहा कि नौवीं बार पुनःबिहार के मुख्यमंत्री के रूप में माननीय नेता ने शपथ लिया है जिससे हम सभी कार्यकर्ताओं के बीच नयी ऊर्जा का संचार हुआ है तथा अपने नेता के नेतृत्व में हम सभी बढ़ते बिहार के धारणीय विकास के साक्षी बनेंगे।