थाना अध्यक्ष के विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सम्मानित करते वीडिओबे
नीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार की सुबह विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन बीडीओ डॉ0 रवि रंजन की अध्यक्षता में किया गया।ज्ञात हो कि बेनीपट्टी थाना में अपनी सेवा दे रहे पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद का पटना तबादला होने पर आज उनके साथ साथ बेनीपट्टी थाना में अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम देने वाले थाना के एस आई शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार को भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एक साथ विदाई दी गई जहाँ उन्हें मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बीडीओ डॉ0 रवि रंजन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दरमियान बताया कि बेनीपट्टी के थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद जी के द्वारा विधी व्यवस्था को मानवीय तरीके से निष्पादित करने की सराहना करता हूं साथ ही इनके नये पदस्थापन की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ इन्होंने हर संवेदनशील जगहों को काफी गंभीरता और सजगता से निभाते हुए लोगों को लगातार राहत मुहैया कराने का काम किया है जिसके लिये इन्हें बेनीपट्टी की अवाम हमेशा याद रखेगी।इस दौरान अपने विदाई समारोह पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि बेनीपट्टी में जब हमने योगदान किया था उस समय विधि व्यवस्था को पटरी पर लाना एक चुनौती था जिसपर हमने अपने टीम के साथ मिलकर काम किया और इस दौरान हमें यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए हम बेनीपट्टी की धरती को सदा अपने यादों में एक धरोहर की तरह सहेज कर रखेंगे।ज्ञात हो कि बेनीपट्टी थाना में तैनात रहे पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष का तबादला पटना हुआ है वहीं बेनीपट्टी थाना में तैनात रहे एस आई शेषनाथ प्रसाद का तबादला जयनगर थाना में अनुसंधानक के पद पर हुआ है साथ ही एस आई संजीत कुमार का तबादला फुलपरास थाना में अनुसंधानक के पद पर हुआ है।इस विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वे अलावे मनपौर पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र मिश्र उर्फ सुगन सहित अन्य कर्मी व जनप्रतिनिधी भी उपस्थित थे।