कांग्रेस के पूर्व मंत्री के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व मंत्री
जिज्ञासा में पूर्व मंत्री
मधुबनी
जिला के शीर्षस्थ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री गुणानन्द झा के आकस्मिक निधन से मिथिलांचल परिक्षेत्र के लोग मर्माहत हैं।स्व झा के पैत्रिक गांव में बुधवार को पूर्व मंत्री डा मदन मोहन झा पहुंचकर परिजन को ढाढस जताया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा ने बताया कि स्व गुणानन्द बाबू का गुणशील स्वभाव नेतृत्व क्षमता पार्टी को शुरूआती दौर से निरन्तर सींचने की भावना अविस्मरणीय है।कहा किपूर्व मंत्री गुणानन्द बाबू के निधन से कांग्रेस पार्टी एक अभिभावक खो दिया है।जिसका भरपाई संभव नही है।पूर्व मंत्री स्व गुणानन्द झा के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता है।