सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को एसडीएम ने किया निरीक्षण
जांच करते एसडीएम
बेनीपट्टी
बुधवार को बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर, बेनीपट्टी से जाँच शुरू किया। जहाँ विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये साथ ही बच्चों के लिये मध्यान भोजन भी बना मिला । जिसकी जाँच की गई उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने बच्चों के बीच विद्यालय प्रांगण में बात चीत करते हुए बच्चों को समझाते हुए कहा कि कल से सभी बच्चे अपने ड्रेस में स्कूल आने का कोशिश करें वहीं विद्यालय प्रधान को भी सख्त हिदायत दी गई कि सभी बच्चों को स्कूल में समय से ड्रेस के साथ आने के लिये अभिभावकों को कहें।इसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 105 की जाँच की गई जहां सेविका व सहायिका अपने परिधान में उपस्थित थी और केन्द्र पर कुल 12 बच्चे उपस्थित थे।इसके बाद पीडीएस की दुकान,पैक्स, नलजल,गली नली व पीसीसी सकड़ की भी जाँच की गई साथ ही पंचायत में संचालित बुनियादी विद्यालय का भी जाँच किया गया जहाँ बच्चों का पठन पाठन चल रहा था साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक भी अपने कक्षा कक्ष में उपस्थित रहते हुए बच्चों को पढ़ाने में विलीन थे एवं मध्यान भोजन भी बना मिला।जाँच मे जिन जगहों पर कमी पाई गई उसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने सम्बन्धित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए आगे से इन कमियों को दुरुस्त करने की भी हिदायत दी ताकि पंचायत में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का सीधा लाभ सही लाभुकों तक पहुंच सके।