December 23, 2024

एनडीए के नए गठबंधन से होगा बिहार का चौमुखी विकास:- वेंकटेश चौधरी

0
वेंकटेश चौधरी
मधुबनी
सहारा न्यूज ब्यूरो
बिहार में नए गठबंधन एनडीए के होने के बाद विकास की रफ्तार काफी तेज हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के संयुक्त प्रयास से बिहार का विकास अब धरातल पर दिखने लगेगा। उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कारसमिति सदस्य मधुबनी सप्ता गांव निवासी वेंकटेश चौधरी ने कहा है। भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी ने कहा है कि बिहार से जंगल राज्य अब समाप्त हो गया है और एनडीए के नए गठबंधन की सरकार बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास काफी तेजी से होने लगा है। उन्होंने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत अब सुनिश्चित दिख रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में किए गए कई महत्वपूर्ण कार्य और वर्तमान समय में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने से पूरे देश में मोदी की लहर काफी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकटेश चौधरी ने कहा है कि बिहार में नए गठबंधन एनडीए का समय की मांग था ।जिससे बिहार के 13 करोड़ लोगों के हित में नई सरकार काम करेगी ,जिससे गरीब तबले के लोगों को सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार मोदी के द्वारा कई महत्वपूर्ण योजना बिहार में दिख नहीं रहा था। लेकिन वर्तमान समय में नए एनडीए के गठबंधन और नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विकास दिखेगा। भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी ने मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं की ओर से बिहार के नए एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्रियों को बधाई एवं शुभकामना दी है मधुबनी के आम लोगों ने वर्तमान सरकार पर अपना विश्वास बनाए रखा है की आने वाले लोकसभा चुनाव में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी को समर्थन दिया जाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!