December 23, 2024

धान अधिप्राप्ति में शिथिलता या लापरवाही बरतने वाले पर जबाबदेही तय कर होगी कारवाई:-डीएम 

0
 बैठक करते डीएम
मधुबनी
 जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति एवं जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। उन्होंने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में  निर्देश दिया की पूर्ण पारदर्शिता एवं          सहजता  के साथ पूरी तेजी से किसानों से धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करेंगे,साथ ही ससमय उनके खाते में राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से खरीदे गए धान की भुगतान उनके खाते में 48 घण्टे के अंदर हर हाल में करना सुनिश्चित करे,अनावश्यक विलम्ब पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि  धान अधिप्राप्ति को लेकर एसडीओ एवं बीडीओ की उपस्थिति में सभी बीएओ,बीसीओ किसान प्रतिनिधियों एवं पैक्स के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक करे ताकि पूरी सहजता एवं पारदर्शिता के साथ किसानों से धान की खरीद की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित  किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है।उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले में  जिन इच्छुक किसानों के खेतों में बिजली का खंबा उपलब्ध है, वहां  शत प्रतिशत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द विद्युत संबद्धता प्रदान करे,साथ ही उन्होंने कृषि फीडर से निर्बाध रूप से निर्धारित समय तक प्रतिदिन बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उक्त बैठक में  जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!