December 24, 2024

सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए मधुबनी जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित: –प्रभारी मंत्री लेसी सिंह

0
सलामी देते मंत्री, डीएम, एसपी
मधुबनी
 सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।  मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी मंत्री मधुबनी जिला श्रीमती लेशी सिंह ने वॉटसन स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की  सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं बिहार के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिसे समाज के  अभीवंचित वर्ग विशेष कर महा दलितों, अल्पसंख्यकों तक सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रमों का प्रत्यक्ष लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जहां तक मधुबनी जिले की बात की जाए तो अपना जिला प्रदेश के उन तमाम जिलों में शुमार होता है जहां विकास की अनेकों संभावनाएं एवं चुनौतियां दोनों ही मौजूद हैं। मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए मधुबनी जिला भी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 31 दिसंबर 2024 तक लाभुकों को निशुल्क खदान वितरण किया जाना है ऐसे में इस योजना के तहत पूर्विकता प्राप्त लाभुको को के प्रति लाभुक 1 किलोग्राम गेहूं एवं 4 किलोग्राम चावल तथा अंतोदय श्रेणी के परिवार को प्रति परिवार 7 किलोग्राम गेहूं एवं 28 किलोग्राम चावल माहिया कराया जा रहा है जिले में अब तक 188183 राशन कार्ड निर्गत किया जा चुके हैं। जिला आपदा प्रबंधन विभाग जिले में किसी प्रकार की आपदाओं के प्रभाव को न्यूनतम करने को लेकर लगातार प्रयासरत है
इसको लेकर नियमित रूप से विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु व्यापक जागरूकता अभियान एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम किया जा रहा है किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु जिले के सभी प्रखंडों में 300 से अधिक आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है इसकी अतिरिक्त 65 आपदा मित्रों को चयन कर प्रशिक्षण हेतु नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र कैंपस बिहटा पटना भेजा जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का कहना है कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितो का है इसी परिपेक्ष्य में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023 24में राज्य के स्थानीय प्रकृति आपदा मद मे जिले के कुल 333 मृतकों को निकटतम आश्रितों को चार लाख रुपए प्रति मृतक के दर से कुल मौलिक 13 करोड़ 32 लख रुपए आवंटित की गई।
जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आम जनों को समर्पित मधुबनी में मॉडल हॉस्पिटल का 25 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।जिले में बाल हृदय योजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित कल 69 बच्चों को इस वित्तीय वर्ष में निशुल्क एवं सफलतापूर्वक ऑपरेशन करवाया जा चुका है सहकारिता विभाग के अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति वर्ष 2022-23 में मधुबनी जिला अंतर्गत कुल 1 लाख 3 हजार 6 सो 48  मैट्रिक  टन धान अधिप्राप्ति की गई जिसमें 17182 किस लवांवित हुए। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में  मिथिला हाट की ख्याति और मधुबनी चित्रकला के विकास में मिथिला चित्रकला संस्थान के प्रयासों की सराहना भी की।
उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, जीविका, बाल विकास परियोजना, जल जीवन हरियाली, खेल के साथ साथ श्रम संसाधन विभाग और शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। विशेषकर स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्तियां और आईसीटी लैब की स्थापना की चर्चा भी उनके द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि अभी भी मधुबनी जिला के प्रगति की राह पर मिलो आगे बढ़ाना है मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के मार्गदर्शन, जिला प्रशासन के प्रयास तथा आप समस्त जिला वासियों के सहयोग से मधुबनी जिला सामाजिक सौहार्द शांतिपूर्ण एवं विधि* व्यवस्था के वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा। इस शुभ अवसर पर आप सभी से अपील है कि जिले के आर्थिक रूप से* *सबल तथा सामाजिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज, जिला पार्षद अध्यक्ष, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर निगम मधुबनी के मेयर, अरुण राय, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। मंच का संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!