नेपाल मधेश की टीम ने दो एक से सिवान की टीम को पराजित किया
टुर्नामेंट का उद्घाटन करते जिला पदाधिकारी समेत अन्य
जयनगर
जयनगर प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में बुधवार से टाउन क्लब जयनगर के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल नेपाल मधेश बनाम सिवान के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार, बीडीओ सह सीओ आईएएस पार्थ गुप्ता , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार, बीडीओ राजीव रंजन व टाउन क्लब के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद कैलाश के द्वारा किया गया। रोमांचक मुकाबले में नेपाल मधेश की टीम ने दो एक से सिवान की टीम को पराजित किया। दोनों ही टीम के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। विजयी नेपाल की टीम को बीडीओ राजीव रंजन ने बेस्ट 22 का पुरस्कार नेपाल के जर्सी नम्बर 11 रबिन यादव को दिया। अजय कुमार, राहुल कुमार,सुभाष सिंह, शंभु पंजियार, विक्की कुमार ने रेफरी की भूमिका में बेहतर योगदान दिया। वक्ताओं ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जीत हार कोई मायने नहीं रखती। एक जीतेगा तो दूसरा हारेगा लेकिन हार कर जीतने वाला ही बाजीगर होता है। मौके पर टाउन क्लब के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, गणेश पासवान, उधव कुंवर, पवन सिंह, शिवशंकर ठाकुर, सुनील कुमार, प्रोफेसर जावेदुल हक, शंभू महतो, धिरेन्द्र झा,चन्द्रबीर सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।