December 24, 2024

विद्यालयो के निरीक्षण का सकरात्मक परिणाम नजर आनी चाहिये :–डीएम

0
बैठक करते डीएम
मधुबनी
 जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एक फरवरी से आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों को लेकर व्यापक निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले के कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने और नियमित रूप से निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार जितने छात्र छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है, ठीक उसी के अनुरूप मेघा सॉफ्ट पोर्टल से भी बच्चों के नाम हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यालयों में आईसीटी लैब के निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखते हुए तेजी लाई जाय। डीएम ने कहा कि विद्यालयो में शतप्रतिशत छात्रों एवम शिक्षकों की उपस्थिति के साथ साथ विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष रूप से फोकस करें।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार,डीपीओ स्थापना जावेद आलम, डीपीओ लेखा योजना, कुंदन कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, मणिभूषण, डीपीओ सर्वशिक्षा, शुभम सहित सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!