December 24, 2024

ग्रामीण परिवेश में प्रतिभा की कोइ कमी नही:-रवींद्र प्रसाद सिंह,

0
दीप प्रज्वलित 
खजौली 
मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित किसान भवन के सभागार प्रगति समाजसेवी युवा समिति के तत्वाधान ने नेता जी सुभाषचंद्र बॉस की जयंती पर पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने किया वहीं  संचालन पत्रकार मिथिलेश कुमार यादव के द्वारा किया गया।।इस दौरान कार्यक्रम को विधिवत रूप से मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,गुलाब विष्णु फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह,प्रमुख कुमारी उषा,बीडीओ लवली कुमारी,पूर्व मुखिया विनयकृष्ण यादव उर्फ महेश यादव , प्रो.सुभाषचंद्र सिंह सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के उपरांत नेता जी सुभाषचंद्र बॉस की तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन  श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया । वहीं इस समिति के दौरान समिति के द्वारा 12 जनवरी को दौर एवं साइकलिंग प्रतियोगिता और 14 जनवरी को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण सहित मोमेंट्रम देकर पुरस्कृत किया गया।वहीं समिति के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल टॉप पांच प्रतिभागियों में प्रथम अभिषेक कुमार को आंगतुक अतिथियों के द्वारा साइकिल देकर पुरुस्कृत किया गया।वहीं इस दौरान उपस्थित दिलीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा की समितियों के द्वारा इस प्रकार की सफल कार्यक्रम का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। वहीं उन्होंने कहा इस प्रकार की कार्यक्रम की आयोजन होने से बच्चों में बौद्धिक और मानसिक विकास होता हैं। वहीं गुलाब विष्णु ट्रस्ट के चेयर मैन रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की ग्रामीण परिवेश में प्रतिभा की कोइ कमी नही है।महज जरूरत है उन प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रबुद्ध और शिक्षित वर्ग को आगे आना होगा।वहीं उन्होंने कहा अभी भी हमारा क्षेत्र शिक्षा के स्तर में काफी पीछे है। वहीं प्रमुख कुमारी उषा ने कहा की समिति के द्वारा करीब 2007 से ही प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों में उत्साहवर्धन करते आ रहे है। वहीं बीडीओ लवली कुमारी ने कहा की जीवन में सफल बनने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा।वहीं उन्होंने कहा की अनुसासन की अनुपालन कर हम जीवन में कठिन से कठिन लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है।वहीं इस दौरान समिति के द्वारा आंगतुक अतिथियों सहित विभिन्न  सामाजिक क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को। पाग डोप्टा मोमेंट्रो देकर सम्मानित किया कर धन्यवाद ज्ञापन रौशन कुमार साह के द्वारा किया गया।इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव, महेश यादव, सुभाष चन्द्र सिंह, रौशन कुमार साह,सतीश सिंह, शंभु नाथ ठाकुर, कुंदन सिंह, वीरेंद्र साह, सुमन यादव, सुमित सिंह, लुकमान शाह,अरूण सिंह, रामाशीष सिंह, रामबहादुर यादव, विंदेश्वर यादव, विद्याघर यादव, विनोद यादव, कौशल कुमार, संजीत यादव, सहित अन्य मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!