December 24, 2024

तीन पिस्टल 9, जिंदा कारतूस एवं लूट के सामग्री के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार:- एसपी सुशील कुमार

0
 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी सुशील कुमार
मधुबनी
जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि 19 जनवरी को सवेरे बाबूबरही थानान्तर्गत बरेल रेलवे गुमटी के पास चार अपराधकर्मियों के द्वारा पिकअप चालक वादी आनंदा करमोकर के साथी चालक को गोली मारकर जख्मी कर करते हुए 4500 रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिया गया था, उसी दिन समय 05ः45 बजे खुटौना थानान्तर्गत छर्रापट्टी नहर पुल के पास चार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा बंदूक के बट से वादी ब्रजेश कुमार को मारकर जख्मी करते हुए मोटरसाईकिल लूट लिया गया था। उक्त दोनों घटना के संदर्भ में बाबूबरही थाना कांड दर्ज किया गया। उन्होंने बताया   उपरोक्त दोनों लूट की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, लूटे गये सामानों,घटना में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं फुलपरास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था। विशेष टीम के द्वारा लगातार छापामारी कर रही थी। 22 जनवरी को भी थानाध्यक्ष खुटौना एवं थानाध्यक्ष बाबूबरही के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष टीम के साथ छापमारी में निकले थे कि समय करीब 18ः45 बजे गुप्त सूचना मिली कि छर्रापट्टी स्थित नहर के पास कुछ अपराधकर्मी एकत्रित हुए हैं, जो बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त सूचना पर छर्रापट्टी स्थित नहर के पास पहुॅचने पर देखा गया कि वहाॅ 7-8 अपराधकर्मी हथियार लहरा रहा है। विशेष टीम के द्वारा उक्त स्थान को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापामारी किया गया। पुलिस बल को देखकर सभी अपराधकर्मी इधर-उधर भागने लगा, जिसे खदेड़ करपकड़ा गया। पकड़े गए अपराधी.रौशन कुमार .विवेक कुमार .दीपक कुमार.पंकज कुमार  चार अपराधी को को पकड़ा गया तथा दो अपराधकर्मी .रंजय कुमार यादव एवं .पंकज कुमार पिता-महेन्द्र यादव भागने में सफल हो गये।  पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि फरार अपराधकर्मी .रंजय कुमार यादव एवं पंकज कुमार पिता-महेन्द्र यादव के घर पर छापामारी किया गया तो, फरार अपराधकर्मी पंकज कुमार यादव पिता-महेन्द्र यादव के घर से दोनों लूट की घटना सामग्री एवं मोटरसाईकिल एवं फरार अपराधकर्मी रंजय कुमार यादव के घर से दोनों लूट की घटना में प्रयुक्त ।चंबीम मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर खुटौना कांड सं0-14/24 में लूटी गई मोटरसाईकिल को लौकही थानान्तर्गत मनसापुर स्थित गैरेज से बरामद किया गया तथा गैरेज मालिक रंजन यादव को गिरफ्तार किया गया।पकड़ाये अपराधकर्मियों का विधितत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी .विवेक कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतुस, एक मैगजीन, घटना मेें प्रयुक्त एक मोबाईल.रौशन कुमार के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतुस, घटना में प्रयुक्त एक टेकनो मोबाईल तथा उनके घर से बाबूबरही थाना कांड सं0-21/24 में लूटी गई एक सेमसंग मोबाईल.पंकज कुमार यादव के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतुस .दीपक कुमार के पास से एक मोबाइ्र्रल बरामद किया गया। सभी अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार अफराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। सुशील कुमार ने बताया कि मधुबनी पुलिस के द्वारा महज 72 घंटा के अंदर दोनों लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए संलिप्त 05 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, लूटे गये रूपये एवं सामानों की बरामदगी एवं लूट में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल जप्त किया गया। अपराधी को गिरफ्तार करने में जो टीम काम किया राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर। सुधीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास।पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह, प्रभारी तकनीकी कोषांग।पु0अनि0 चन्द्रमणी, थानाध्यक्ष बाबूबरही थाना।पु0अ0नि0 धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष, खुटौना थाना।पु0अ0नि0 रविन्द्र कुमार, बाबूबरही थाना पु0अ0नि0 दयाराम यादव, खुटौना थाना।पु0अ0नि0 रौशन कुमार, खुटौना थाना।प्र0पु0अ0नि0 संतोष कुमार, बाबूबरही थाना।सिपाही/891 सुरेश कुमार, तकनीकी कोषांग,सिपाही/332 इम्पु कुमारी, तकनीकी कोषांग।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!