रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान धर्मिक कार्यक्रमों में हुड़दंगी करने वाले बक्से नहीं जायेंगे
बैठक करते एसडीपीओ, बीडीओ,सीओ,
बेनीपट्टी
रविवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर निकलने वाले शोभायात्रा व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी गुप्ता, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी मधुकर कुमार, व पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान थाना के विभिन्न जगहों पर होने वाले शोभायात्रा व पूजा अर्चना सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त कराते हुए बताया कि जिस प्रकार से अन्य सभी पर्व त्योहारों में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाकर पर्व त्यौहार को मनाते आये हैं ठीक उसी प्रकार इस रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान भी आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रहेगा।थाना पुलिस के द्वारा अलग अलग जगहों पर थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद की अगुवाई में जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश पर सख्ती से रूट वेरिफिकेशन भी लगातार किया जा रहा है साथ ही उपद्रवियों पर भी प्रशासन की ओर से पैनी निगाह रखी जा रही है।इस मौके पर प्रशासन की ओर से भी कहा गया कि किसी तरह का डीजी बजाने और हुड़दंगी करने वाले को बक्सा नहीं जायेगा साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण रोक रहेगा।मौके पर सलहा पंचायत के मुखिया रिझन ठाकुर, गंगुली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष राम बरन राम,समाज सेवी संजय सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता पवन भारती,रघुनाथ महतो,नगर पंचायत बेनीपट्टी वार्ड संख्या 12 की वार्ड पार्षद महोदया अंजली देवी,धर्मेन्द्र कुमार साह,दामोदरपुर पंचायत के सरपंच संतोष कुमार झा,मो0 अरमान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शान्ति समिति में भाग लिया ।