December 24, 2024

 20 इनामी नॉक आउट क्रिकेट टूनामेंट का गुरुवार को प्रारंभ 

0
 कार्यक्रम में उपस्थित 
खजौली 
प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर गांव स्थित   रसीदपुर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में युवा समाजसेवी आशु झा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टी 20 इनामी नॉक आउट क्रिकेट टूनामेंट का गुरुवार को प्रारंभ किया गया। टूनामेंट को विधिवत रूप से युवा समाजसेवी ललन कुमार राय और आशु झा के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर सुभारंभ किया।वहीं शुरुआती मुकाबला राजनगर और पंडौल के बीच खेला गया। जहां राजनगर ने पंडौल को 11 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।मालूम हो की टॉस जीतकर पंडौल के कप्तान सौरभ झा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जहां टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजनगर के टीम ने कप्तान सुमीत झा के शानदार 42 रनों के  बदलोत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर पंडौल के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया।229 रनों के लक्ष्य के जबाब में उतरी पंडौल के टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोने के कारण 19 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई।मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण को लेकर राजनगर के कप्तान सुमीत झा को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। वहीं इस दौरान निर्णायक के भूमिका में फैयाज अहमद और सदरे अली था।वही धीरज कर्ण के कमेंट्री ने खेल प्रेमी को दिल जीत लिया। वहीं अगले मुकाबला शुक्रवार को मधुबनी बनाम बाबूबरही के बीच खेला जाएगा।इस मौके पर विक्की झा,मनीष मंडल,विपुल कर्ण, मो.मनोवर,सैफ अली,किशुन मंडल, मो.मसरूल, अमीत पासवान,मुरारी साह,संतोष साह सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!