कड़ाके ठंड में सभी को आगे बढ़कर ऐसे गरीब गुरबों के बीच गर्म कपड़े की वितरण करना चाहिए:- डॉ अनीता
गरीबों के बीच कमल वितरण करते
मधुबनी
मधुबनी नगरनिगम वार्ड 9 के सन्तुनगर स्थित महादलित बस्ती में ईशा मैथिल फाउंडेशन की ओर से कम्बल वितरण किया गया ईशा मैथिल फाउंडेशन की ओर से डॉ अनिता झा नीतू, रीना श्रॉफ, सरोज झा एवं किरण झा उपस्थित रही साथ मे वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि एवं रोटी बैंक मधुबनी के मृत्युन्जय मिश्र उपस्थित थे कम्बल वितरण किया। वहां जन समस्या भी सुनी जिसमें कई प्रकार की जन समस्याओं को सुनने को मिला। वहीं ईशा मैथिल फाउंडेशन की ओर से डॉ अनिता झा नीतू ने समाज के पिछड़ों की समस्याओं को सुनते एवं कम्बल वितरण करते हुए कहा कि इस कड़ाके ठंड में सभी को आगे बढ़कर ऐसे गरीब गुरबों के बीच गर्म कपड़े की व्यवस्था करनी चाहिए। युटुबर सरोज झा ने कहा कि सरकार और प्रशासन की नजर समाज मे खड़े इन पिछड़े व्यक्ति तक भी पहुंचनी चाहिए साथ में रीना श्रॉफ ने कहा कि ऐसे कार्य करने से आत्म संतुष्टि मिलती है एवं इस प्रकार की कार्य ईशा मैथिल फाउंडेशन निरन्तर करती रहेगी वहीं पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी मृत्युन्जय मिश्र ने अपने वार्ड की उन पिछड़ो की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा जो भूमिहीन है और उनका आवास भी अपना नही है उन्होंने कम्बल वितरण कार्यक्रम करवाते हुए कहा कि हर आखिरी प्रयास महादलित एवं पिछड़ो के लिए करते रहेंगे । जिससे सरकार की हर योजना की लाभ उन तक पहुँचे इस मौके पर किरण झा, मोo दानिश, अंकुर, दिव्यांशु सिंह एवं संदीप दत्ता भी उपस्थित रहे।