एक दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित डीएम
मधुबनी
श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर भवन, मधुबनी में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला समादेष्टा होमगार्ड संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस मौके पर निर्मला कुमारी सर्वो प्रयास संस्था, निर्माण श्रमिक संघ के प्रतिनिधि सत्यनारायण राय एवम दिनेश भगत तथा सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे ।श्रम अधीक्षक के द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत पौधा देकर किया गया ।श्रम अधीक्षक के द्वारा अपने स्वागत भाषण में मधुबनी जिले के सभी प्रखण्डों के विभिन्न पंचायतों से आए हुए महिला एवं पुरुष श्रमिकों का स्वागत करते हुए यह अनुरोध किया गया कि आप लोगों को इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो विभिन्न श्रम अधिनियम तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है उस जानकारी का अपने पंचायत क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें तथा अपने पंचायत से कम से कम एक सौ लोगों को अपने स्तर से योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करें ताकि इस एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके। श्रम अधीक्षक ने बताया कि आज के एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण का उद्देश्य श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का दरभंगा जिले के सभी पंचायतों तक पहुंच सके। जिलाधिकारी के द्वारा अपने संबोधन में सभी आगंतुक महिला पुरुष श्रमिकों का इस कार्यशाला में हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद भाई दिया गया कि वे इस कड़ाके की ठंड में भी अपने अधिकारों को जानने हेतु इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं । उन्होंने श्रम संसाधन विभाग की टीम के द्वारा बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु लगातार किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की और साथ ही विभिन्न योजनाओं में भी किए जा रहे अच्छे कार्यों की चर्चा की और श्रम अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई ने श्रम संसाधन विभाग के कार्यों एवं श्रम अधिकार दिवस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पंचायत से आए हुए श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।उक्त अवसर पर आगंतुक सभी श्रमिकों का संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम निबंधन किया गया तथा उन्हें श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के पम्पलेट, फोल्डर के साथ दिया गया। इस मौके पर गोविंद कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, रहिका, हितेश कुमार भार्गव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, खजौली, चंदन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजनगर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रेम कुमार साह, जयनगर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार भार्गव घोघरडीहा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चंदन कुमार गुप्ता, झंझारपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, आंध्राठाढी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सिद्धार्थ कुमार, हरलखि, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, राजेश कुमार सिंह बाबूबारही, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रमन कुमार सिंह फुलपरास एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।