मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ उद्वेदन, चार मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार:- एसडीपीओ
पुलिस को जानकारी देते डीएसपी
बेनीपट्टी
पुलिस अधीक्षक मधुबनी के आदेश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी के निर्देशन में कल 16 जनवरी 24 को ग्राम अधवारी से चोरी किये गये मोटरसाइकिल के केस में बेनीपट्टी थाना एवं साहरघाट थाना के छापेमारी दल द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई की गई। जिसमें साहरघाट थाना के अपराधी छोटु कुमार को पकड़ा गया।जिसके स्वीकारोक्ति बयान पर उसके दो दोस्त राजू कुमार और देवराज कुमार दोनों साकिन महुआ थाना साहरघाट को भी पकड़ा गया जहाँ तीनों ने स्वीकार किया कि पिछले कई महीने से बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर ग्राम उमगाँव,थाना हरलाखी निवासी इंदल यादव को पाँच पाँच हजार रुपये में बेच देता था।इनलोगों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इंदल यादव साकिन उमगाँव के घर पर छापेमारी किया गया तो वहाँ से चोरी किये पैसन प्रो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 32 एफ 1288 बरामद हुआ।पुनः इंदल यादव को गिरफ्तार किया गया उसने भी चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने एवं पुनः नेपाल में बेच देने की बात कबूल कर लिया।इस प्रकार मोटरसाइकिल चोर के गैंग का उद्भेदन हुआ है।साथ ही आज 17 जनवरी 2024 को ग्राम बसैठ से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो एक चार चक्का मारूति सुजुकी स्ट्रीम गाड़ी नम्बर डीएल9सी पी 4081 पर छः बोरे में कुल 30 कार्टून में 900 बोतल प्रत्येक बोतल में 300 एमएल का नेपाली देशी शराब बरामद हुआ है।कुल बरामद शराब,एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल और एक मारुति सुजुकी गाड़ी को पुलिस ने जप्त कर सभी आरोपितों को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया है।इस छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,साहरघाट थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार,परि0पु0अ0नि0 अभिषेक कुमार, परि0पु0अ0नि0 संतोष कुमार,पु0अ0नि0 शेषनाथ प्रसाद,पु0अ0नि0 संजीत कुमार,परि0पु0अ0नि0 हर्ष राज,परि0पु0अ0नि0 नवीन कुमार व सशस्त्र बल भी शामिल थे।उपरोक्त सभी बातों की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से एसडीपीओ बेनीपट्टी नेहा कुमारी ने मीडिया कर्मियों को दिया है।