किसानों से खरीदे गए धान की भुगतान 48 घण्टे के अंदर हर हाल में करना सुनिश्चित करे:-डीएम
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति एवं जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया की पूर्ण पारदर्शिता एवं सहजता के साथ पूरी तेजी से किसानों से धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करेंगे,साथ ही ससमय उनके खाते में राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से खरीदे गए धान की भुगतान उनके खाते में 48 घण्टे के अंदर हर हाल में करना सुनिश्चित करे,अनावश्यक विलम्ब पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर एसडीओ एवं बीडीओ की उपस्थिति में सभी बीएओ/बीसीओ किसान प्रतिनिधियों एवं पैक्स के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक करे ताकि पूरी सहजता एवं पारदर्शिता के साथ किसानों से धान की खरीद की जा सके।जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम किसान योजना में इकेवाईसी हेतु भौतिक सत्यापन में निम्न प्रदर्शन करने वाले सभी बीएओ से स्पष्टीकरण पूछे। उर्वरक की उपलब्धता विशेषकर रबी फसलों के लिए समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखे, किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत नही मिलनी चाहिए। उक्त बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डीएम एसएफसी,जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे* ।