शादी के प्रलोभन देकर बांग्लादेशी महिला को ठगी की युवक
बंग्लादेशी महिला
जयनगर
शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग में ठगी की शिकार बंग्लादेशी महिला जयनगर थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। बंग्लादेशी महिला की पहचान रुकशाना (37) वर्ष पति मो. हसमुख साकिन दिसतीलार सुतरापुर ढाका बंग्लादेश के रूप में किया गया है। बंग्लादेशी महिला ने बताया कि मैं एक शादीशुदा हूं। दस साल पहले ढाका में मो. हसमुख नामक युवक से शादी हुई थी। जिससे एक सात वर्षीय पुत्र हैं। वर्ष 2018 में काम करने के लिए जार्डन गई। जहां हमारी मुलाकात मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मो. मुसतकीम पिता मो. जाकिर से हुई। जार्डन में दोनों क्लासिकी नामक एक कंपनी में काम करता था। वहीं दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी मुसतकीम ने अविवाहित होने की बात कहीं और दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ। शादी करने के लिए तैयार हो गया। हालांकि बंग्लादेशी महिला ने मुसतकीम को शादीशुदा होने की बात कही एवं एक बच्चा की मां होने की बात भी कही। बावजूद मुसतकीम और रुकशाना के बीच नजदीकी बढ़ने पर मुसतकीम ने अपने बहन की शादी की बात कहते हुए रुपये की मांग की। वर्ष 20 में दोनों अपने देश चले गए। इसी बीच मुसतकीम ने रुकशाना से कहा कि मेरे घर वाले मेरी शादी करा रहे हैं। तुम भी और वो भी एक साथ रहना। बीते वर्ष जून माह में रुकशाना बंग्लादेश से दिल्ली के कोटला मुबारकपुर पहुंची। जहां मुसतकीम काम करता था। मुसतकीम से मुलाकात हुई शादी का झांसा देकर मुसतकीम फरार हो गया और बंग्लादेशी महिला वापस अपने देश चली गई। पीड़िता फिर अपने देश से दिल्ली आरोपी युवक के पास पहुंची। शादी करने से इंकार कर दिया। कुछ दिन भटकने के बाद पीङित महिला ने जनवरी माह में जयनगर थाने पहुंची और पुलिस के सहयोग से आरोपी युवक के घर परसा गांव पहुंची। जहां पीङिता को आरोपी युवक के घर के सदस्यों ने भला-बुरा कर बोला दिल्ली चले जाओ। पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने बताया कि आरोपी वर्तमान में दिल्ली में हैं। पीड़िता को बता दिया गया।