मकर संक्रांति पर संस्था के द्वारा की गई भोज का आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
मधुबनी
मकर संक्रान्ति के अवसर पर झंझारपुर जिला ईकाई के द्वारा कार्यकर्ता मिलन सह खीचड़ी कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम संयोजक सह मिथिला वाहिनी के जिला सह प्रमुख श्री राम लाल तांती के संयोजन में बजरंग बली मंदिर परिसर बेलाराही झंझारपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख राजकुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव उपस्थित थे जिन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने आज के दिन की महत्ता बताते हुए तिल और खीचड़ी की विशेषता बतललाया कि किस तरह खीचड़ी हमे यह सीख और प्रेरणा देता है कि किस तरह से अलग-अलग खाद्य पदार्थ एक होकर स्वादिष्ट व्यंजन का निर्माण करते हैं उसी तरह हम सभी वर्ग ,वर्ण,जाति में बंटे लोग अलग अलग होकर एक साथ आयेंगे तो स्वस्थ और सुदृढ़ समाज का निर्माण होगा।हम लोगों को तिल से सीख लेनी चाहिए और तिल तिल मिथिला वाहिनी के गुलाबीमय मिथिला अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनते हुए अपनी संस्कृति के रक्षार्थ आगे आना चाहिए। श्री राजकुमार मंडल ने अपने संबोधन में आये सांगठनिक जिला झंझारपुर के विभिन्न गांवों तथा संगठनात्मक जिला मधुबनी से आये हुए कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को अभिवादन करते हुए कार्यक्रम में सहयोगी सब लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही अपनी संस्कृति, भाषा से जुड़कर मिथिला वाहिनी के कार्यक्रम में सहयोगी बनने का आग्रह किया। कार्यक्रम को संरक्षक समिति के सदस्य श्री शिव कुमार मिश्र, के अलावे श्री विद्यानंद ठाकुर, बबलू सदाय, मनोज यादव, लक्ष्मण सदाय, जितेन्द्र मंडल, मनोज कुमार सिंह , लालचंद चौपाल आदि ने संबोधित किया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में रौशन मंडल, रामलाल तांती, प्रहलाद राय, गोपाल राय,बंगट राय, रोहित मंडल आदि कार्यकर्ता लगे रहे। कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के बाद खीचड़ी भोज कार्यक्रम हुआ जिसमें मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ताओं , सहयोगियों के अलावे स्थानीय लोग भी शामिल हुए और जमकर खीचड़ी भोज का आनंद लिया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों,मातृ शक्ति के अलावा बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चे शामिल हुए।