जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ एकजुट हुए जिला परिषद सदस्य, अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा बरकरा
जिला परिषद सदस्यों की ग्रुप फोटो
मधुबनी
मोहन झा
मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष पर 20 जिला परिषद सदस्यों ने अविश्वास लगाए हुए हैं। जिलाधिकारी मधुबनी के निर्देश पर 15 जनवरी को इस संबंध में जिला परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक होना तय किया गया है। जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा 90 प्रतिशत तक खतरा मरराता दिख रहा है। कुर्सी को बचाने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव उनके पूर्व विधायक पिता गुलाब यादव एवं माता एमएलसी अंबिका गुलाब यादव पूरी ताकत लगा दी है। लेकिन सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि करीब दो दर्जन जिला परिषद सदस्य एकजुट होकर अपना ग्रुप फोटो शेयर किया है। जिससे लगता है कि जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा दिख रहा है। दूसरी ओर कुर्सी को बचाने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थक जिला परिषद सदस्य भी लगे हुए हैं की कुर्सी बचाए जा सके। 56 सदस्यों का जिला परिषद मधुबनी है। कुर्सी को बचाने के लिए 29 मत की आवश्यकता होती है। 24 घंटा के बाद मधुबनी जिला मुख्यालय में राजनीतिक सर गर्मी इस ठंड में भी काफी गर्म दिखाई देने लगेगा । चुकी मधुबनी जिला के वर्तमान समय में राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव और उनकी पत्नी एमएलसी अंबिका गुलाब यादव अपने मान सम्मान के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ने को तैयार है। इसमें धनबल की खेल अधिक होती है जिसमें गुलाब यादव सूत्रों के अनुसार काफी शक्तिशाली लोग हैं। जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर एनडीए और महागठबंधन दोनों संगठन का नजर बना हुआ है। देखना है इस कुर्सी को बचाने में बिंदु गुलाब यादव कितना सक्षम होती है। वैसे जिला परिषद सदस्यों की एक जुटता साबित करता है कि 15 तारीख को जिला परिषद की कुर्सी मैं बदलाव होगा। वैसे मधुबनी में राजनीतिक सरकार में काफी तेज हो चुकी है। जिला मुख्यालय के बड़े होटलों में चहल-पहल पढ़ने लगी है। कडाके की ठंड के बावजूद जिला परिषद की राजनीति में तापमान की गर्मी काफी बढ़ी हुई है।