December 24, 2024

यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध अधिक जाँच अभियान चलाने का दिया निर्देश:-डीएम 

0
  बैठक करते डीएम 
मधुबनी
जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आयोजित हुई।  समीक्षा के क्रम जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन को निर्देशित किया गया है कि,वाहन चालको का नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच होना आवश्यक है, मुख्य रूप से उसके आखों का जांच हो। जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार वाहन चालक को चश्मा उपलब्ध कराई जाए। दोपहिया वाहन चलाने के क्रम में,जो लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं उन्हें गुलाब का फूल देकर अनुरोध भाव में हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ,इसके बाद अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट लगाए सड़क पर नजर आए ,तो उन पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने मधुबनी शहर में जाम की समस्या एवं उसके निदान को लेकर विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने  यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध  लगातार अधिक से अधिक जाँच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया।   उन्होंने कहा कि मधुबनी शहर में सड़क जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है,।उन्होंने कहा कि शहर के वैसे स्थान जहां दुकानदारों के द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमण किया गया है साथ ही अन्य कारणों से जहां ट्रैफिक जाम को लेकर चिंता जनक स्थिति बनी हुई  है ,उनसभी स्थानो को चिन्हित करे। शहर में जहां भी ट्रैफिक सिपाही ,होमगार्ड प्रतिनियुक्त हैं वह प्रति दिन  समय से अपने ड्यूटी पर आते है की नहीं और अपने निर्धारित समय तक रहते हैं या नहीं  इसकी वरीय अधिकारी द्वारा  नियमित जांच प्रति दिन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात सिपाही के नही होने से जाम की समस्या और दुर्घटना घट जाती है,इसलिए ट्रैफिक सिपाही अपने स्थान पर रहे,इसे हरहाल में सुनिश्चित करे।  ई रिक्शा ,टेम्पु को लेकर शहर में बहुत जाम लगते हैं,इसको लेकर योजना बनाये। उन्होंने कहा  की ट्रैफिक समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे टारगेट के साथ  सक्रिय होकर कार्य करने होंगे और समाधान निकालने होंगे। उन्होंने  शीघ्र टेम्पु स्टैंड के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव देने को लेकर भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यातायात नियमो को लेकर जागरूकता कार्यक्रम पर बल देते जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि स्कूली बच्चों एवं किशोंरो को सड़क सुरक्षा नियम के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करने हेतु सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रार्थना के समय सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियाँ निरंतर चलाई जाए तथा बच्चों के बीच ट्रेफिक गेम क्वीज एवं पेंटिग आदि कराने का भी निदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करे कि मोटरसाईकल चालक हेलमेट का प्रयोग करे साथ हो बिना हेलमेट वाले चालकों को चालान के माध्यम से फाइन करने के संबंध में निर्देशित किया गया।जिन विभागों की गाड़ियां पंद्रह साल पुरानी है उसे बंद कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी को सभी विभागों से सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट के सूची की समीक्षा की गई उन्होंने निदेश दिया गया कि विभिन्न सड़कों संभागों पर आवश्यक साईनेज की व्यवस्था न रहने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!