December 24, 2024

स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई

0
कार्यक्रम में उपस्थित लोग 
बेनीपट्टी
स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जन्म जयंती ग्राम पंचायत ब्रह्मपुरा के पंचायत कार्यालय,लाल किला चौक,चतरा में ड्रॉ मदन लाल कर्ण के अध्यक्षता उनके तैल चित्र पर पुष्प माला से श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया।अध्यक्षीय संबोधन में ड्रॉ० मदन लाल कर्ण कहा कि स्वामी विवेकानन्द की मात्रा 39 वर्ष 06, महीना ही जीवित रहे और उन्होंने अल्प आयु में देश दुनिया में अमिट छाप छोड़कर चल बसे एवं इतिहास के पन्नो में सदा के लिए अमर हो गए।मुखातिथि रामश्रेष्ठ दीवाना(बहुजन लेखक)  कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन संपूर्ण  विश्व के लिए आत्मचिंतन,आत्म निर्क्षा कर आत्मसात करने की प्रेरणा देतीहै।कार्यक्रम के आयोजक अजित पासवान”पूर्व मुखिया”ब्रह्मपुरा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी देश के युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि भारत को गरीबी,भुखमरी से आत्मनिर्भर,स्वाभिमानी और विकसित बनाना है तो ऐ मेरे देश के वीर योद्धाओं “उठों,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।विशेष अतिथि मान्यवर रामवरण राम बहुजन चिंतक ने कहा कि जब पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता,वह पूर्ण रूप से नि:स्वार्थ व्यक्ति,सबके सफल इंसान होता है।कार्यक्रम के अतिथि: भाई कामेश्वर यादव “पूर्व जिला परिषद ने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी समाज सेवक,समाज सुधारक और बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे,जिन्होंने हमेशा श्रमण संस्कृति अर्थात समता,स्वतंत्रता, बंधुत्वता और न्याय पर आधारित परिवार,समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने में युवाओं का मुख्य रूप से आह्वान किया था।कार्यक्रम का संचालक भाई नितेश कुमार”अंशु”ने कहा की स्वामी  के जन्म दिन पर आज हमे संकल्प लेने का दिन है की उनके बताए गए मार्ग देश के युवा अपना जीवन का”एक लक्ष्य पर निर्धारित करें,अपने पूरे शरीर को,उस एक लक्ष्य से भर दो और हर दूसरे विचार को अपनी जिंदगी से निकाल दो”!कार्यक्रम में पूर्व मुखिया देव नारायण सिंह,अरुण लाभ,मिथिलेश लाल कर्ण, बुधन मंडल,जगदीश मंडल,मिथिलेश महतो, पवितर यादव,विपत्ति दास,सीताराम दास,मगनू यादव,मुनींद्र नारायण झा,नारायण राम, तिरपित पासवान,संदीप चौधरी,बैजनाथी यादव,प्रेमकांत झा,संदीप चौधरी,मो० शमसुल हक,विमल झा,मोड़कर लाभ,पूर्व सरपंच जग जीवन राम,मो० साविर,मिश्री साह हरदेव कर्ण,मो० कलाम वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!