भारत को सन् 2047 तक एक विश्व गुरु बनाना है ,:-भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद
कार्यक्रम में भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद और अन्य
मधुबनी
विकास संकल्प रथ में राजनगर सतघारा पब्लिक पुस्तकालय के प्रांगण में सभा हुई । जिसमे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मैनेजर, किसान सलाहकार, स्वास्थ विभाग के आशा व ए एन एम तथा स्वच्छता कर्मीयो ने अपने अपने विभाग में केन्द्र प्रायोजित योजना में प्रकाश डाले, तथा कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक मृत्युंजय कुमार कुंदन ने किया l वहीं मौके पर हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम प्रदेश भाजपा नेता एवं स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास शील भारत से विकसित भारत की ओर अपना संकल्प ले लिया है और कमर कस लिया है कि हमें भारत को सन् 2047 तक एक विश्व गुरु बनाना है ! नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब, दूर्वा, लाचार एवं शोषित वंचित व्यक्तियों जो समाज से पिछड़ें हैं उनके लिए उज्ज्वला योजना, बेटीबचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व योजना, जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री समर्थ योजना, तीन तलाक कानून, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी युगांतकारी योजनाओं के माध्यम से भारत में 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुँचाया है । इस कार्यक्रम में आईटी सेल प्रमुख राजीव झा, राजेन्द्र शर्मा, सोहन चौधरी, रामलखन राय, विनोद राय, परमानंद सिंह, शेषनाथ प्रसाद, आदि ने अपना अपना विचार रखे, कार्यक्रम में रामा सिंह, मीनाक्षी कुमारी, रेणु सिंह, रेखा कुमारी, अखलेश ठाकुर, संतोष कुमार, अरुण गुप्ता, गौरी शंकर ठाकुर, मनोहर साफी, जय कुमार मल्लिक, शत्रुघ्न राय, लालबाबू सिंह, मोहन कसेरा, संजीव ठाकुर संग सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ! धन्यवाद ज्ञापन मौसम कुमार गुप्ता ने किया।
ReplyForward
|