आईएएस अधिकारी पार्थ गुप्ता ने जयनगर बीडीओ व सीओ के पद पर योगदान किया।
बीडीओ सीओ का पदभार ग्रहण करते प्रशिक्षु आईएएस पार्थ गुप्ता
जयनगर
प्रशिशु आईएएस अधिकारी पार्थ गुप्ता ने सोमवार को जयनगर बीडीओ व सीओ के पद पर योगदान किया। समुदायिक प्रशिक्षण भवन निवर्तमान बीडीओ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को प्रशिशु आईएस अधिकारी पार्थ गुप्ता, डीसीएलआर सुश्री तरणिजा, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, प्रभारी सीओ निशित नंदन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया ।प्रशिशु आईएएस अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि मैं नगर पंचायत में ईओ के पद पर काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां के लोग हमें बहुत अच्छे लगे। यहां काम करने में मजा आया। जयनगर में काम काने का अनुभव रहा तो मैंने जयनगर ही आने का अपना चवाईस दिया और मुझे बीडीओ और सीओ के पद पर योगदान के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं अपने कार्य के प्रति गंभीर रह कर। आम लोगों के कामों को निस्पादन करने की पूरी कोशिश करुंगा। उपस्थित सभी प्रखंड व अंचल कर्मी के अलावे अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मीयो को सेवा के भावना से काम करने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आम लोगों का सम्मान जरूरी है। कार्य के प्रति गंभीर रहे।।