मानव जीवन की कङी में मानव जाति का सेवा करना ही चाहिए:-विधायक
नि: शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन करते अतिथि
जयनगर
रोटी बैंक व महावीर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर जयनगर के माङवारी विवाह भवन में आयोजित किया गया। स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार, डॉ शैलेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ मनोहर जायसवाल एवं डॉ साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया । विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि मानव जीवन की कङी में मानव जाति का सेवा करना होनी चाहिए। समाज का सेवा बिना किसी भेदभाव, बिना जात-पात के करें। मनुष्य के जीवन में अधूरा रहे चीजों को पूर्ति करने के लिए संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहनीय कार्य बताया। वो भी आम लोगों की तरह जीवन यापन कर सकेगें। जब किसी जरूरतमंद की सहायता की जाती है तो व्यक्ति को शकुन मिलता है और इसकी अनुभूति किसी अमृत से कम नहीं होती। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कार्य ना सिर्फ सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है। सपनों को साकार करने का काम कर रहा है। रोटी बैंक की टीम सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर है। समाज के लिए जीना भी एक तपस्या है। समाज सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सक्षम और उस लायक है तो वे जरूरतमंदों की सहायता करें। संस्था के द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं। रोटी बैंक द्वारा रात्री में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने, रक्तदान के अलावे सामाजिक कार्यों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ, पैर, बहिरा यंत्र एवं पोलियो के क्लिपर्स जूते के साथ बैसाखी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में अरुण जैन, दिनेश जांगिड़, चंद्रवीर सिंह, शशि सराफ,सुरेंद्र महतों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है। संस्था के सदस्य लक्की राउत की अध्यक्षता व दीपक खर्गा के संचालन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।