सरकारी विद्यालयों के आधारभूत संरंचना को मजबूती प्रदान करने को लेकर बैठक
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विद्यालयों के आधारभूत संरंचना को मजबूती प्रदान करने लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया की वैसे विद्यालय जहाँ भवन की स्थिति काफी जर्जर है ,उसके जिंर्णोधार हेतु प्रस्ताव के साथ शीघ्र ही सूची उपलब्ध करवाए। उन्होंने वैसे विद्यालय जहाँ विद्यालय का अपना भवन नही है वहा नए विद्यालय भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की जहां विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल नहीं है वहाँ अनिवार्य रूप से बाउंड्रीवॉल निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजे। जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक ,मध्य या उच्च विद्यालयों में जहाँ बेंच डेस्क नहीं है वहां के लिए उपस्कर इत्यादि के खरीदारी हेतु शीघ्र ही अग्रेतर करवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की विद्यालय के शौचालयों का साफ सफाई अच्छी तरह से हों, इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों की साफ सफाई की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा सुधार को लेकर 19 जनवरी 2023 को विद्यालय के सभी सफाई एजेंसी के साथ बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, माननीय जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव,मुख्य पार्षद, माननीय विधायक के प्रतिनिधि , जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई प्रखंड प्रमुख आदि उपस्थित थे।