December 24, 2024

हिन्दू मुस्लिमों के बीच नफरत की दिवार खङी किया जा रहा है:- पूर्व विधायक सीताराम यादव

0
धरना को संबोधित करते पुर्व विधायक सीताराम यादव
जयनगर
अतिक्रमण मुक्त अभियान में रेल प्रशासन के द्वारा जनहित में बने जन उपयोगी चीजों को तोड़े जाने के खिलाफ में महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जयनगर के शहीद चौक पर गुरुवार को एक दिवसीय महाधरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 40 हजार करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है। लेकिन यहां गरीबों को बसाने के बजाए आसियान को तोड़ा जा रहा। हिन्दू मुस्लिमों के बीच नफरत की दिवार खङी किया जा रहा है। भाजपा को गरीबों की पार्टी नहीं ये अमीरों की पार्टी है। वक्ताओं ने कहा कि बीते 6,7 दिसंबर को रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान जनहित में बने चबूतरा, मुत्रालय एवं दलित महादलित परिवारों के घरों को तोड़ा गया। जिसका महागठबंधन विरोध करती है। रेल प्रशासन ने जन विरोधी कार्य किया है। अतिक्रमण के नाम पर गरीब परिवारों के घरों को तोड़ा गया। राज्यपाल के आदेशानुसार  सड़क के किनारे पेट्रोल पंप , पार्किंग ई रिक्शा -चार्जिग ,वर्कशॉप ,गैरेज, शौचालय , मूत्रालय एवं आम जनता को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने हेतु गजट के साथ  नगर विकास विभाग सभी जिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के नाम आदेश पत्र जारी किया ।जनविरोधी कर्तव्यहीन रेल प्रशासन के विरोध करने वाले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने की साजिश रची जा रही है। वक्ताओं ने अतिक्रमण मुक्त अभियान में सरकारी संपत्ति के नुकसान करने पर अधिकारियों के वेतन से बनाने की मांग की। रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय के दिवार को बिना नोटिस तोड़ा गया। नपं प्रशासन ने लोगों को आराम करने के लिए सङक किनारे लगे पेङ को सुरक्षित रखने के लिए जल जीवन हरियाली के तहत चबूतरा बनाया एवं शौच की व्यवस्था नहीं होने पर नवनिर्मित मूत्रालय को तोड़ दिया गया। जिसका हम महागठबंधन कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं। रेल अधिकारी किसी के इशारे पर इस तरह की कार्रवाई की गई। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। धरना समाप्त होने पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जदयू वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह की अध्यक्षता व भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह के संचालन में आयोजित धरना को राजद के पूर्व विधायक सीताराम यादव, प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदीप कुमार यादव, नवल यादव,गंगा चौधरी, राजेश सिंह, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानंद झा, मो. चांद,अनुरंजन सिंह, सुजीत यादव, जदयू वरिष्ठ नेता सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, हिरा मांझी, मनोज सिन्हा, रंजीत गुप्ता, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, मो. मुस्तफा सीपीआई के श्रवण साह, मो. जहांगीर नरेश ठाकुर समेत अन्य ने संबोधित किया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!