डॉ नीलांबर बाबू मिथिला के ही नहीं पूरे बिहार के शिक्षित नेता थे:- मंत्री मदन साहनी
कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
मिथिला में एक से एक बड़े विद्वान और शिक्षित नेताओं का नाम लेते हैं, तो उसमें नीलांबर बाबू का नाम सबसे ऊपर है। नीलांबर बाबू मिथिला के ही नहीं पूरे बिहार के शिक्षक नेता थे। जिनका पूरे जीवन काल में स्वच्छ ईमानदार और सर्वश्रेष्ठ नेताओं में जाने जाते हैं। उक्त बातें बेनीपट्टी मुख्यालय स्थित डॉ नीलांबर चौधरी महाविद्यालय परिसर में पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय शिक्षाविद डॉक्टर नीलांबर चौधरी जी के 90 में जयंती समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने कहा।
मंत्री मदन साहनी ने कहा कि नीलांबर बाबू बिहार में सामाजिक समरसता बनाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किया जो यादगार बना हुआ है। उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में ही बेनीपट्टी में दो महाविद्यालय की स्थापना कर क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण काम किया। जहां हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ लिखकर आगे बढ़ते रहे हैं। मंत्री मदन साहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में दर्जनों ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जो ऐतिहासिक है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान किया है, वही शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए जो महत्वपूर्ण कार्य किए हैं वह यादगार है। किसी भी व्यक्ति गरीब का बच्चा अगर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए कई योजनाएं धरातल पर है। वैसे हजारों छात्र-छात्राएं इससे लाभ भी ले चुकी हैं और वर्तमान में ले भी रहे हैं। मंत्री मदन साहनी ने कहा की बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लड़कियों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिससे गरीब परिवार की लड़की भी शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन खुशी से जी रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व एमएलसी एवं दरभंगा साइंस कॉलेज के प्राचार्य और नीलांबर बाबू के पुत्र दिलीप चौधरी को धन्यवाद दिया और कहां की अपने पूर्वजों का ऐतिहासिक कार्यक्रम कर सम्मान करते रहे हैं इससे नए युवाओं को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉक्टर दिलीप कुमार चौधरी ने सभी अतिथियों को महाविद्यालय के परिवार के तरफ से पाग,डोपट देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने किया ।वहीं मंच संचालन शिक्षक अखिलेश झा ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य रामनारायण जा ने अतिथियों का स्वागत किया।
वही प्रोफेसर भवानंद झा ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित सभी लोगों को साधुवाद दिया। दरभंगा सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य पूर्व एमएलसी डॉक्टर दिलीप कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर महाविद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामना दी और उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण प्रत्येक वर्ष होता है और अपने पिता के जीवन काल को ऐतिहासिक बनाने के लिए या महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में कृपानंद आजाद, रामबरन राम, विजय यादव, संजीव कुमार झा मुन्ना ,संदीप झा बसु ,शशि भूषण सिंह के अलावे बेनीपट्टी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी उपमुख्यमंत्री दीपशिखा, रूपम शाह के अलावे कई जनप्रतिनिधि उपस्थित। कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना से की गई थी।