सैकड़ो गरीबों के बीच कम्बल का हुआ वितरण
वितरण करते कम्बल
बेनीपट्टी
अनुमंडल के माधवापट्टी एवं भेरवा गाँव मे हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट बेनीपट्टी व पीस विज़न एडुकेशन भेरवा के संयुक्त तत्वाधान में 500 से अधिक गरीब,निर्धन,असहाय व बेवाओं के बीच कराके की ठण्ड को देखते हुए फौरी तौर पर मदद पहुचाने की गरज से कम्बल वितरण किया गया।इस मौके पर पीस विज़न एडुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक हाफिज मो0 कामरान उर्फ चाँद एवं हमदर्द चैरीटेबल ट्रस्ट के फाउंडर अधिवक्ता मो0 सलमान कासमी व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी व हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन फहीम अज़हर अतीक सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। मौके पर श्री कासमी ने कहा कि ट्रस्ट आगे भी गरीब मजलूमों के लिये कई तरहों से मदद करती रहेगी।