जल-जीवन-हरियाली तभी होगी जीवन मे खुशहाली:।- उप विकास आयुक्त
बैठक करते डीडीसी
मधुबनी
ग्रामीण विकास विभाग मधुबनी के तत्वाधान में जल-जीवन- हरियाली दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त ने जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों को 11 संकल्प भी दिलवाई। इसके पूर्व निर्देशक डीआरडीए किशोर कुमार ने सभी आगत अतिथितियों का स्वागत करते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता को लेकर प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को अलग अलग विभागों के तत्वावधान में “जल जीवन जागरूकता अभियान” के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाता है। इस बार यहअवसर* ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियो को निम्न 11 संकल्प दिलवाई। प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष का रूप प्रदान करूंगा। मैं खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि उक्त सभी संकल्प को सर्वप्रथम हमे अपने जीवन अनिवार्य रूप से अपनाना होगा,ताकि हम अन्य लोगो को प्रभावी रूप से इसे पालन करने हेतु प्रेरित कर सके।उपविकास आयुक्त ने कहा की व्यापकजनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि व्यापक जनसहभागिता के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली होगी, तभी जीवन मे खुशहाली होगी।अन्य वक्ताओं ने भी परिचर्चा में अपने-अपने विचार रखे।इस* *अवसर पर पटना में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य समारोह का भी सीधा प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम में निर्देशक डीआरडीए किशोर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला समन्वयक जल-जीवन-हरियाली पंकज कुमार,प्रशांत कुमार,सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।