स्वर्गीय नीलांबर बाबू की 90 वीं जयंती आज, कार्यक्रम में शामिल होंगे कई मंत्री और विधायक
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते पूर्व एमएलसी दिलीप कुमार चौधरी
बेनीपट्टी
मिथिला के प्रसिद्ध शिक्षाविद पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय डॉ नीलांबर चौधरी की 90 वीं जयंती समारोह बेनीपट्टी मुख्यालय स्थित डॉक्टर नीलांबर चौधरी महाविद्यालय परिसर में बुधवार को मनाया जाएगा। कार्यक्रम को उद्घाटन प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर महा सेठ करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर ,पूर्व विधायक राम आशीष यादव, पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ के अलावे कई विधायक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उक्त बातों की जानकारी डॉक्टर नीलांबर चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य रामनारायण झा ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी करेंगे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व एमएलसी सह दरभंगा सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कुमार चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के बुद्धिजीवियों , जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षाविद लोगों की उपस्थित रहेगी।