नववर्ष पर समस्त जिलेवासियों दी हार्दिक शुभकामनाएं:-जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा
डीएम अरविंद कुमार वर्मा
मधुबनी
जिलाधिकार अरविन्द कुमार वर्मा ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि नया साल सभी के जीवन मे नई उमंग,प्रेम,भाईचारे एवम सदभावना का साल हो। उन्होंने कहा कि तमाम जिलेवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। विधिव्यवस्था के साथ-साथ सरकार की सभी कल्याकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ स्वच्छ प्रशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जल-जीवन -हरियाली अभियान के साथ-साथ ,नशामुक्ति , दहेहजप्रथा एवं बालविवाह उन्नमूलन जैसे समाज सुधार अभियान में व्यापक जनसहभागिता को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है। सरकार के सात निश्चय योजना का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन कराना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर बेहतर माहौल बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और भी अधिक सुधार हेतु लगातार प्रयास जारी रहेगा।