मुखिया पद पर 494 मतों से विजयी घोषित हुई अमेरिका देवी
प्रमाण पत्र देते बेनीपट्टी के बीडीओ सह आरओ डॉ. रवि रंजन
बेनीपट्टी
मोहन झा
बेनीपट्टी प्रखंड की पाली पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए पंचायत उपचुनाव में निवर्तमान मुखिया स्व. राजेंद्र मिश्र की पत्नी पूर्व मुखिया अमेरिका देवी 494 मतों से चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने पूर्व मुखिया मिथिलेश मिश्र को पराजित किया है। नवनिर्वाचित मुखिया अमेरिका देवी ने बताई की यह आम जनता की जीत है और मेरे पति के द्वारा किए गए क्षेत्र में विकास कार्य कराए गए जिस पर जानते ने हमें समर्थन देकर एक बार फिर मौका दिया है।
जीत के बाद पाली की निर्वाचित मुखिया अमेरिका देवी ने पंचायत वासियों को बधाई और साधुवाद दिया है।