December 23, 2024

सुरक्षा व मानदेय सहित आठ सूत्री मांगों के समर्थन में डीलर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल: – जयनारायण यादव

0
मधुबनी
मोहन झा
ऑल इंडिया फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री विशंभर बसु के आह्वान पर बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार के नेतृत्व व मधुबनी  जिला के रहिका प्रखंड अध्यक्ष जय नारायण यादव की अध्यक्षता और नगर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार की निगरानी में सरकार के खिलाप आठ सूत्री मांग को लेकर शनिवार को बैठक किया। बैठक के दौरान प्रखंड अध्यक्ष जय नारायण यादव ने  सभी जन विक्रेता को कहां की  01 जनवरी से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।वहीं संघ के   नगर अध्यक्ष मनोज कुमार ,मोहम्मद रहमान समेत बैठक में उपस्थित कई  जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने  बताया कि ऑल इंडिया फेडरेशन के तहत जन विक्रेताओं के मानदेय सुनिश्चित करने, साप्ताहिक छुट्टी, अनुकंपा, कमीशन में वृद्धि सहित कुल 8 सूत्री मांगों को लेकर पूरे देश भर के सभी जन विक्रेता के साथ  मधुबनी जिला के जन वितरण प्रणाली दुकानदार भी 01 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान राशन उठाव और वितरण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। साथ हीं 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।  इस मौके पर बैठक में मौजूद राम आशीष राम, राधाकांत झा, रिंकू कुमारी, मोहम्मद रहमान ,आदित्य कुमार, तिरूपित ठाकुर, दीपक राय ,जगदेव प्रसाद, अशोक कुमार पासवान, रतन चौधरी, महेंद्र राम, सुनील यादव, उपेंद्र मोची समेत सैकड़ो की तादाद में जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!