क्षी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या आने का दिया गया निमंत्रण:-अमरनाथ प्रसाद
कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण
मधुबनी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के द्वारा पुजीत अक्षत कलश का वितरण शुक्रवार को राजनगर महंत स्थल राम जानकी मंदिर के प्रांगण में किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के द्वारा पूजित अक्षत कलश को राजनगर प्रखंड के सभी पंचायत में अक्षत कलश का वितरण किया गया। हर सनातनी के घर-घर में श्री राम जन्मभूमि के दर्शन को जाने के लिए अक्षत लेकर निमंत्रण दिया गया। 22 जनवरी को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने क्षेत्र के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, कीर्तन भजन ,संध्या पहड़ अपने-अपने घरों में दीपावली महोत्सव मनाने का निवेदन किया गया ।यह महोत्सव अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा ।अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के भाजपा नेता स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद, समाज सेवी श्रीमती दिव्या देवी, मृत्युंजय कुमार कुंदन, सविता चौधरी, पूनम मलिक, छोटेलाल, बलराम, फेकू यादव एवं हजारों की संख्या में हिंदूवादी विचारधारा के सनातनी लोगों इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।