December 23, 2024

भाकपा का संघर्ष एवं आंदोलन के साथ शहादत का इतिहास है :-मिथिलेश झा

0
बैठक करते 
मधुबनी 
 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिस्फी  अंचल परिषद की विस्तारित बैठक पार्टी 98 वा स्थापना दिवस समारोह एवं सदस्यता नवीकरण नई भर्ती 2024 अभियान खंगरैठा में  आयोजित किया गया । समारोह की अध्यक्षता उदय महाराज ने की । पार्टी स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पार्टी का झंडोतोलन करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा भाकपा का संघर्ष एवं आंदोलन के साथ शहादत का इतिहास है । देश के आजादी के आंदोलन से लेकर सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई में अपूर्णीय योगदान पार्टी कार्यकर्ताओं का रहा है ।  शोषण एवं उत्पीड़न के खिलाफ अनेकों संघर्ष हुए , लाखों परिवारों को पर्चा दिलाने का काम ज़मीन आंदोलन के बदौलत किया गया ।  मिथिलेश झा कहा  आज भी कम्युनिस्ट आंदोलन के धार को मजबूत करने की आवश्यकता है । भाकपा के संगठन को गांव गांव   संगठित करते हुए नौजवानों को लेकर पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लेने की आवश्यकता है । केंद्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर  रही है ।  मजदूरों का पलायन का जिम्मेवार  केंद्र सरकार मनरेगा  के बजट में लगातार कटौती कर रही है । प्रधानमंत्री आवास योजना मद की राशि का आबंटन लगातार कई वित्तीय वर्ष से केंद्र सरकार बिहार को नही दे रही है । धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाली केंद्र सरकार रोजगार को समाप्त करने में लगी हुई है । बिस्फी के सभी पंचायतों में  पार्टी संगठन  को मजबूत करने का  संकल्प लिया गया । अंचल मंत्री महेश यादव ने पार्टी सदस्यता नवीकरण नई भर्ती को समय से पूरा करने एवं 1000 नए पार्टी सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में  पार्टी जिला परिषद सदस्य बलबोध यादव , सहायक अंचल मंत्री गणेश झा , रामविलास पासवान, भोजपंडोल पंचायत के सरपंच जंग बहादुर यादव , जामुन पंडित, पुलकित पासवान ,शीतल यादव ,सहित कई पार्टी कार्यकर्ता भाग लिए ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!