छात्रों को किया जा रहा है जागरूक,सेनेटरी पैड वितरण छात्रों के बीच
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं
खजौली
गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आशा इंटरप्राइजेज के नेतृत्व में सीसी कंपनी का सेनेटरी पैड का वितरण छात्राओं के बीच किया गया। इस मौके पर आशा इंटरप्राइजेज के तरफ से आए प्रशिक्षक के द्वारा छात्राओं व महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दिए। वहीं इस दौरान लापरवाही से होने वाली समस्याओं को भी बताया। उन्होंने बताया की माहमारी के दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से न गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता की है। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि काफी कम कीमत में सीसी सैनिटरी पैड का उपयोग कर बड़ी बीमारी से बची जा सकती हैं। वही आशा इंटरप्राइजेज से जुड़े पिंटू कुमार गुप्ता ने छात्राओं को सेनेटरी पैड के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि पीरियड में पैड का प्रयोग करें ताकि किसी बीमारी का खतरा ना हो। माहवारी बीमारी नहीं है। स्वच्छता की अनिवार्यता है। मासिक माहवारी के संदर्भ में रूढिवादी मान्यताएं हैं। सैनेटरी पैड उपयोग कर बालिकाओं को भविष्य में होने वाली समस्या और संक्रमण से बचाया जा सकता है। वहीं इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं के बीच सीसी कंपनी का सेनेटरी पैड निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर शिक्षक ललन कुमार सिंह, फुल कुमारी ,धर्मशिला देवी,बीणा कुमारी,अंशु चंन्द्रा,सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं मौजूद थे।