जनकल्याणकारी योजनाओं दिखाकर जागरूक किया
कार्यक्रम में सम्मानित होते
खजौली
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के फूलचनियां चौक स्थित हटिया गाछी पहुंचा। इस दौरान एलईडी के माध्यम से लोगों को भारत सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं दिखाकर जागरूक किया गया। वहीं,इस दौरान स्थानीय मुखिया साधना देवी के अध्यक्षता और संभू नाथ ठाकुर के संचालन में आयोजन किया गया। इस दौरान भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेने, देश की एकता को सुदृढ़ करेने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, अनाज तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की भारत अमृत काल की ओर बढ़ा रहा, सभी देशों की निगाह भारत के प्रति बदल चुकी है। क्योंकि देश 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल हो जाएगा और भारत विश्व गुरु बन जाएगा। वही विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा की प्रधानमंत्री ने कहा है। कि भारत का विकास तभी संभव है। जब तक की गांव का विकास नहीं होगा। इस लिए इस रथ के माध्यम से जिन 17 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवायाजा रहा है। वही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की जितने भी वंचित परिवार है। इस योजना का लाभ अवस्य उठावें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर झा,बीडीओ लवली कुमारी ,मुन्ना चौधरी,मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी,हरिश्चंद्र शर्मा,चंद्रमोहन राय उर्फ बिजली, सरोज कुमार सिंह,बचस्पति झा,अजय कुमार सिंह, हरिमोहन चौधरी,विधायक प्रतिनिधि शंभूनाथ ठाकुर,पूर्व पंसस रामप्रित रामचन्द्र राम,राम एकबाल राम, चन्द्रमोहन राय, रामचंद्र सिंह, दिलीप,धीरज कर्ण,सहित अन्य मौजूद थे।