December 24, 2024

केडीएम स्कूल के दसवीं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

0
कार्यक्रम में उपस्थित लोग 
लदनियां 
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के पथराही गांव में क्रांतिवीर कृष्णदेव महतो के नाम पर स्थापित केडीएम स्कूल के दसवीं वार्षिकोत्सव का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, डाॅ. रामोद्गार महतो, बेचू नारायण सहनी, शांतिनाथ झा, विष्णुदेव यादव, सत्यनारायण साफी, अरुण कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। लोगों ने क्रांतिवीर स्व. कृष्णदेव बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया बेचूनारायण सहने ने की। संचालन हर्षिता कुमारी ने किया। वक्ताओं ने सर्वगुणसंपन्न शिक्षक रहे क्रांतिवीर स्व. कृष्णदेव को जहां उनके कृती-व्यक्तित्व व फौलादी पौरुष के लिए याद किया, वहीं उनके मुखिया पुत्र आनंद कुमार को इनकी अनुकरणीय पितृभक्ति के लिए साधुवाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि कृष्णदेव बाबू में एक साथ स्तरीय शिक्षक, नेता, समाज सुधारक, पथ प्रदर्शक व जनप्रतिनिधि होने के सारे गुण समाहित थे। उन्होंने जाति की जगह जमात की राजनीति की थी। वक्ताओं ने स्तरीय शिक्षा की स्थानीय जरूरत को पूर्ण कर रहे उक्त शिक्षण संस्थान को निरंतर गति देते रहने के लिए पथराही पंचायत के मुखिया सह  संस्था के डायरेक्टर आनंद कुमार की सराहना की। कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों ने नृत्य, संगीत व भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। दहेज- प्रथा,नशा -उन्मूलन, सोशल मीडिया  के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मौके पर सरपंच, बैद्यनाथ चौधरी, रणधीर चौधरी, विष्णु देव यादव, मुखिया – सुजीत कुमार, धनिकलाल सिंह, शत्रुघ्न यादव, एवं प्रिंसिपल – किरण कुमारी, चन्दन भंडारी, नवीन, भरत, देवेन्द्र, अशोक, बच्चे – हर्षिता, अनित्य, अपर्णा, सौम्या, शिखा स्वरूपा, पैक्स अध्यक्ष – विन्देश्वर सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!