पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई
कार्यक्रम में पुष्प अर्पित किया गया
मधुबनी
अधिवक्ता परिषद मधुबनी द्वारा सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर मधुबनी में परिषद के जिला अध्यक्ष सरोजानंद झा शोहन की अध्यक्षता में पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मोत्सव जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री सरोजानंद ने बताया कि किस तरह से महामना के द्वारा भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं गुरुकुल की स्थापना कर भारतीय परंपरा एवं मुल्यों की रक्षा की प्रयास किया गया। कार्यक्रम का मंच सँचालन श्री हरिवंश नारायण यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने दोनो महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को अधिवक्ता सह मिथिला वाहिनी के संस्थापक श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने उपस्थित लोगों के बीच दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपनी धर्म संस्कृति और राष्ट्रीय हित में कार्य करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को परिषद के महामंत्री श्री साकेत कुमार महतो,नागेश झा, राकेश जी, अखिलेश जी सहित अन्य अधिवक्ता ने भी संबोधित किया।