शिव संगीत केंद्र के वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया
कार्यक्रम प्रस्तुत करते
जयनगर
अनुमंडल मुख्यालय के कमला रोड स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय में रविवार को शिव संगीत केंद्र के वार्षिकोत्सव समारोह शिव संगीत केंद्र के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्षमेश्वर महतों, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार के द्वारा सरस्वती वंदना मां तू शारदे तुअ पद बंदन से किया गया। मंच संचालन प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार ने किया। मौके पर अरुण जैन, विमल मस्करा, नारायण यादव, कुमार डॉ सच्चिदानंद नीलू समेत अन्य मौजूद थें । कार्यक्रम में कई तरह के संगीत प्रस्तुत किया गया। चांदनी सरगम ने स्वागत गीत में मंगलमय दिन आजु हे पाहुन छयी आयल, मीरा कुमारी ने राम जी से पूछे जनकपुर के नारी, मनीषा कुमारी ने चलो मन गंगा यमुना तीर, राम बहादुर सिंह ने जग में जतय पहलि उगे सूरज देव, निशा रानी ने भगवती गीत टूटी-फूटी टुटली मरैया में, कंचन कुमारी ने कुथियो चंदल आवे मैया शीतला रे जान सरदार जगजीत सिंह ने राग पुरीया राधा ने एक को राम कहे ये दुनिया तुलसी ने सुबह सबेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, कुमार सच्चिदानंद नीलू के द्वारा गजल प्यार का पहला खत लिखने में वक्त लगता है प्रस्तुत किया गया। राजन के द्वारा गजल सबको दुश्मन बना लिया है मैंने आपसे दिल लगा लिया मैने, डॉ त्रिपुरारि प्रसाद ने कही दूर जब दिन ढल जाए, छत्रपति ने झनक झनक तोरी बाजे पायलिया गीत प्रस्तुत किया । जबकि संगीत कलाकारों में सिथेसाइजर पर नागेन्द्र कुमार, तबला पर कुमार हेमंत,कार्तिक कुमार झा एवं ओमजी, पैड पर सौरभ कुमार, हारमोनियम पर कृष्ण कुमार व अशोक कुमार की जुगलबन्दी की गई थी। इस क्रम में कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भारी संख्या में दर्शक मौजूद थें।