December 24, 2024

राम भक्तों के द्वारा जय श्री राम वंदन भजनों से झूमते रहे भक्तगण, सड़कों पर होती रही फूलों की वर्षा

0
कार्यक्रम में राम भक्त गण
मधुबनी
 मधुबनी नगर में रविवार को जय श्री राम के नारों से भक्ति में माहौल बना रहा। राम भक्तों के द्वारा  जय श्री राम के वंदन भजनों से झूमते रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बिश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में  आमंत्रण हेतु अयोध्या से आए अक्षत कलश को जिसे जिला के सभी प्रखंडों में निर्मित वितरण टोली को सौंपना था। उन अक्षत कलशों की भव्य शोभा यात्रा अत्यंत भव्यता और सभ्यता के साथ स्थानीय तिलक चौक अवस्थित गोकुल बली मंदिर से प्रारंभ किया गया। जो गंगासागर चौक,  बाटा चौक होते हुए शंकर चौक, तिलक चौक होते हुए पुनः गोकुल बली मंदिर पर विसर्जित हुई।इस शोभा यात्रा में जिले भर से प्रखंडों में निर्मित अक्षत कलश वितरण टोली के सैकड़ों सदस्य और श्रद्धालुओं की टोली विभिन्न संस्थाओं, इस्कान, गायत्री परिवार बिभिन्न मठ मंदिरों के साधू संत एकल के सदस्य भी भजन गाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए।इस अवसर पर जगह जगह स्थानीय माताओं बहनों सज्जनों के द्वारा अक्षत कलश रथ की आरती एवं पुष्प वर्षा से वंदना की गई। इस शोभा यात्रा में ध्वनि विस्तारक पर नगर के लोगों को  अयोध्या 22 जनवरी के राम मंदिर उद्घाटन के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जिला समिति संयोजक चंद्रवीर कुमार ने दी।
,जिसमें सभी श्रद्धालुओं को अपने स्थानीय मंदिर एकत्र होकर कीर्तन भजन द्वारा धूम धाम से उत्सव मनाने और सामिल होने का आग्रह किया। यह आग्रह अयोध्या प्रशासन और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय जी के द्वारा की गयी है। आदित्य सिंह ने बताया कि 500 वर्षों के संघर्ष और पच्चीस पीढ़ियों की प्रतीक्षा और लाखों के बलिदान और त्याग के पश्चात हिन्दुओं को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ अतः उत्सव भी वैसा ही हो गांव गांव के सभी मंदिरों और सभी सनातनी प्रेमियों के घर-घर व्यक्ति व्यक्ति के द्वारा यह उत्सव मने अतः  यहां से जाने के बाद प्रखण्ड में टोली बनाकर घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए अक्षत एवं राम जन्मभूमि के चित्र के साथ 22 जनवरी के कार्यक्रम सामिल होने का निमंत्रण देंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम में गोकुल बली आश्रम के महंथ बाबा बिमल शरण जी महाराज, रा. स्व. संघ के जिला संघचालक अरविन्द सिन्हा,चन्द्रवीर कुमार, पुर्णेन्दू मोहन शर्मा, राम श्रृंगार पांडेय, साकेत महासेठ, महेश सिंह, बिश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह, जिला मंत्री पंकज मेहता, बिनय पंडित, तरुण राठौड़ राम नारायण कुमार ,तरुण बारी, उमेश राजपाल, बिस्फी  विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल, वरिष्ठ नेताअमरनाथ प्रसाद, अजय प्रसाद, सुबोध चौधरी, मनोज कुमार मुन्ना सहित हजारो की संख्या मे श्रद्धालु साम्मिलित हुए थे।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!