December 24, 2024

स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

0
कार्यक्रम में शामिल हुआ नेता 
फुलपरास
अनुमंडल मुख्यालय के श्री कृष्णा प्लस टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास परिसर में शनिवार को राजद के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।किसान दिवस के इस मौके पर आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवनारायण यादव ने की तथा मंच संचालन जिला अध्यक्ष राजद वीर बहादुर राय ने किया।समारोह की शुरुआत उपस्थित आगत अतिथियों द्वारा स्व चौधरी साहेब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की असली श्रद्धांजलि उनके विचारों को स्थापित कर और उनके द्वारा दिए गए आर्थिक दर्शन को देश में लागू कर ही होगा। उन्होंने वर्तमान की मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि जिस तरह से अभी की सरकार आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है उससे बचने के लिए चौधरी साहेब की आर्थिक दर्शन प्रासंगिक हो गई है। श्री यादव ने कहा कि यूपीए की सरकार और एनडीए की वर्तमान सरकार में विश्व बैंक से लिए कर्ज में आकाश पाताल का अंतर हो चुका है जिससे आने वाले समय में लोगों को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है।पुर्व विधायक राम कुमार यादव ने स्व सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें असली किसान नेता बताये और उनके जीवन पर विस्तार से बताये।समारोह को पुर्व विधायक उदय गोईत,उमा कान्त यादव,रामबतार पासवान,जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव,खुटौना प्रमुख मो मेराज आलम,लौकही प्रमुख डीएन सिंह,प्रखंड अध्यक्ष डा धनवीर यादव,अनिल पासवान,रामसागर पासवान,चंद्र नारायण यादव,दिवाकर यादव,रामानंद बनैता,हरिमोहन मंडल,राम बहादुर यादव,सुनील साह,ई धर्मेन्द्र यादव,सुरेशचंद्र चौधरी,हरेराम राय,जगदीश कामत,रेणु कुमारी,भोला नेता,बबिता कुमारी,ललिता देवी,राजेश दास,कामेश्वर यादव,सुर्य नारायण यादव,रामचंद्र यादव,शशि रंजन आदि सैकडों लोगों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!