संदीप विश्वविद्यालय, मधुबनी में किया गया किसान दिवस का आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित
मधुबनी,
भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान दिवस का आयोजन महावीर ठाकुर स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेज, संदीप विश्वविद्यालय, मधुबनी द्वारा नैना झा सभागार में भव्य आयोजन शनिवार को किया गया।कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान एवं सहभागिता पर विशेष चर्चा की गयी।कृषि विभाग के डीन डॉ. एम जेड शमीम ने मोटे अनाज की गुणवत्ता एवं उपयोगिता के बारे में बताया.विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. समीर कुमार वर्मा ने जैवविविधता की उपयोगिता तथा आधुनिक तकनिकी की समावेश को आधिनिक कृषि के विकास में एक अहम पहलू माना. उन्होंने कहा कि जैवविविधता का सरंक्षण ही आने वाली पीढ़ी के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नौशेरवाँ रौनक ने आर्गेनिक फार्मिंग एवं जीरो टिलेज मशीन कि उपयोगिता तथा इसका किसानो में प्रचार – प्रसार पर विशेष बल दिया।विभागाध्यक्ष प्रो. अमितेश शुक्ला ने कृषि के क्षेत्र में लैंगिक समानता तथा इसका कृषि पर होने वाले प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने किसानों को रबी सीजन के फसलों में होने वाली बिमारियों तथा उसके उपचार के बारे में बताया. कार्यक्रम में किसानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा कृषि से सम्बंधित विशेष जानकारियां प्राप्त की. कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. सुनील झा, श्री धर्मेश ठाकुर, प्रोफ.सत्येंद्र झा, डॉ. आकाश बाबू, प्रोफ. निधि रानी, प्रोफ. सचेन्द्र सिंह, प्रोफ. सोनू कुमार, डॉ. जितेंद्र शुक्ला, रामकुमार मंडल, फुरकान आलम का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों विष्णु कुमार, गुलशन, राजन, आदित्य, रोमा, साम्भवी, अमन कुमार, अनु, अंजलि मयूख, अंकिता मिश्रा, पल्लवी, सोनिका का विशेष योगदान रहा।