सांसदों का निलंबन वापस लो,लोकतंत्र पर हमला नहीं सहेंगे
धरना देते नेताओं
मधुबनी
मधुबनी समाहरणालय के सामने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष महागठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष ,मनोज कुमार मिश्र, सत्येंद्र कामत,मिथिलेश झा ,बिरबहादुर राय, मनोज यादव ध्रुव नारायण कर्ण के संयुक्त नेतृत्व,अध्यक्षता में सांसदों के निलंबन के खिलाफ धरना दिया । संसद की सुरक्षा में हुई चूक के सवाल पर गृहमंत्री से जवाब मांगने पर भाजपा मोदी सरकार लगातार सांसदों का निलंबन करते जा रहे है जो संविधान और लोकतंत्र पर कुठाराघात है ।भाजपा सरकार विपक्ष विहीन संसद बनाने की साजिश कर रहा है।इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है।सरकार आती है जाती है पर सरकार संविधान के आधार पर काम करती है परंतु संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग कर विपक्ष के सांसदों पर दमनात्मक कारवाई करती है जो लोकतंत्र के आत्मा पर प्रहार है। जद यू अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कहा की बेरोजगारी पर सांसद सवाल करते हैं उन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है।राजद जिला अध्यक्ष ने कहा की मोदी सरकार संसद में विपक्षी सांसदों को निकालकर विपक्ष बिहिन संसद चाहता है।वही माले जिला सचिव ने कहा की सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर लोकतंत्र को कुचलना चाहती है। सी पी आई एम के मंत्री मनोज यादव ने कहा की लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए भाजपा सरकार का देश हित में जाना जरूरी है वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा की जब भी हमारे नेता संसद की सुरक्षा,बेरोजगारी और अडानी की भ्रष्टाचार पर बात करता है तो उन्हें अलोकतांत्रिक तरीके से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमें मुख्य रूप से श्री कृपानंद झा आजाद,राजदेव रमन,राजकुमार यादव,कृष्णकांत झा गुड्डूसंजय झा अधिवक्ता अमानुल्लाह खान राजकिशोर साफी,राम बहादुर यादव, रेणु कुमारी, मीनू पाठक,फुलदेव यादव,लक्ष्मी देवी,अब्दुल कयूम,विक्रम शीला यादव,ईश्वर गुटमेटा,सोनी कुमारी,वशिष्ठ मंडल,ज्योति रमन झा,अहमद हुसैन, ज्योति झा, अजय राय, प्रजापति झा, कौशल चौधरी,रामबाबू यादव,उपेंद्र कामत चंदेश्वर चौधरी, अशोक कुमार,मनोज मिश्र सी पी आई अहमद हुसैन सहित दर्जनों नेताओं ने अपने विचार रखे।